दुमका। उपराजधानी में एक 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात यह है कि दुष्कर्म का आरोपी बच्ची का पड़ोसी है जो नाबालिग है। पुलिस मामले जांच में जुटी है।
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी।
उसी समय पड़ोस का एक नाबालिग शख्स उसे बहला-फुसलाकर खेत की ओर ले गया और दुष्कर्म जैसे घृणित कार्य को अंजाम दिया। रोती हुई बच्ची जब घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई।
परिजन बच्ची को इलाज के लिए लेकर दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों द्वारा इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को भी दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।