जमशेदपुर। सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए है इलाके में हत्याओं का सिलसिला अब भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, बेखौफ अपराधियों ने देर रात ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि 3 की संख्या में अपराधी हरिओम नगर रोड नंबर 5 कन्हैया सिंह फ्लैट के नीचे पहुंचे। उनके साथ चलने वाले दो लोगों ने फ्लैट के गेट तक उन्हें छोड़ा।
वहीं फ्लैट के अंदर जाने के लिए कन्हैया सिंह जैसे ही आगे बढ़े, तो पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने कन्हैया सिंह के सर पर गोली मार दी। जिन्हें आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और मामले में जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की पूरी जानकारी कन्हैया सिंह के साथ चल रहे मृत्युंजय सिंह ने दी।