रांची । रांची के पिठोरिया थाना पुलिस ने मुड़हर पहाड़ के पास से गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान कर्बला चौक निवासी महताब पिता स्वर्गीय अख्तर के रूप में हुई है। जिस व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, उसके पॉकेट में जहरीले पदार्थ की एक शीशी मिली है। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। कई बार इधर-उधर भी चला जाता था। इस जानकारी के बाद पुलिस युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इन दोनों पहलुओं की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है, युवक की हत्या हुई है आत्महत्या।