रांची। पुलिस ने बुधवार को रातू थाना क्षेत्र के होचर पतराटोली से एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है। ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। मृतक की शिनाख्त लोहरगा जिले के मेरले निवासी अभिषेक उरांव के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी अभास कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है कि यह हत्या है या खुदकुशी।