हजारीबागः जिले के पेलावल ओपी थाना अंतर्गत दिल दहलाने वाली घटना घटी है। जहां छड़वा डैम से 28 वर्षीय महिला और 5 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या का मामला है। वही इस पूरे प्रकरण पर भी पुलिस जांच कर रही है।
हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र स्थित छड़वा डैम से सोमवार की देर शाम 29 वर्षीय महिला और 5 साल के बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान पेलावल महतो टोला निवासी सबीना खातून पति एहसान और 3 वर्षीय सुफियान पिता एहसान के रूप में हुई है। इस संबंध में पेलावल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि छड़वा डैम में शव पानी में तैर रहा है। जिसके बाद घटनास्थल पहुंचकर मुर्दा कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष खालिद अंसारी के सहयोग से शव को बाहर किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लाशउन्होंने यह भी कहा कि मौत के कारण का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं अभी बात सामने आ रही है कि मृतक का एक और बच्चा लापता है। अब उस बच्चे की भी तलाश की जा रही है कि वह बच्चा कहां है और किस स्थिति में है। पूरी घटना के बाद पेलावल महतो टोला में मातम सा माहौल है और घटना के पीछे का क्या कारण है जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वहीं उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान की है। घटना के पीछे का कारण प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है। लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।