रांची। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित ग्वाला टोली चौक के पास मुजाहिद आलम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। बाइक पर सवार आये अपराधियों ने गोली मार कर फरार हो गए। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुजाहिद को इलाज के लिए अस्पताल ले गया। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी, कोतवाली एएसपी मौके पर जांच करने पहुंचे है। हालांकि, अभी तक गोली मारने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शाहिद लंगड़ा को हिरासत में लिया है। उससे पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।