सिमडेगा। कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लसिया कोम्बकेरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कोलेबिरा थाना क्षेत्र की साहपुर कोम्बकेरा निवासी किरण देवी के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए अस्पताल भेज दिया। वहीं जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने महिला पर दो राउंड फायरिंग की जिसके कारण मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के समय घर में महिला के अलावे उसके मामा, मामा का बेटा और मृतक का 4 साल का बेटा उज्ववल महतो था। इसी दौरान घर के पास पहुंचे अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़ा और घर में घुसकर महिला किरण देवी को गोली मार कर मौके से फरार हो गए. यह घटना परिवार वालों के आखों के सामने घटी. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल भेज दिया।