पलामू। हुसैनाबाद के बक्शी उच्च विद्यालय के समीप से हुसैनाबाद पुलिस ने हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में शक्ति पटेल और सरबाज आलम उर्फ मिस्टर सिद्दिकी हुसैनाबाद शहर के ही निवासी हैं। दोनों ने पुलिस की पूछताछ में हेरोइन की आपूर्ति करने वाले तीन लोगों का नाम बताया है। जिसमे शहर के ही निखिल सिंह, सद्दाम और खुशबू खातून शामिल हैं। इस सम्बंध में एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि थाना प्रभारी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की बक्शी हाई स्कूल के पास छापामारी करने से हेरोइन पकड़ी जा सकती है। जिसके बाद टीम गठित कर पुलिस बक्शी उच्च विद्यालय के समीप पहुंची।
पुलिस को देख दो युवक फरार होने की कोशिश करने लगे जिन्हे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। दोनों युवकों के पास से पुलिस को 15 पुड़िया हेरोइन मिला है। एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि बरामद पुड़िया 1500 मिलीग्राम का है। पुलिस के अनुसार युवकों से पूछताछ के बाद जो जानकारी मिली है उसके आधार पर कार्रवाई करके पूरे रैकेट को दबोच लिया जाएगा।