चाईबासा । गुदड़ी थाना क्षेत्र में अहले सुबह पुलिस जवानों और पीएलएफआई उग्रवादी दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में हुई है. पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई. पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि सुबह पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है.
दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई सदस्य भाग खड़े हुए हैं. पुलिस सर्च कर रही है. इस दौरान दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है.