Jamui (Bihar) : बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बालू माफिया और पुलिस के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई. जब पुलिस अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने के लिए पहुंची. यह मुठभेड़ पतौना दौलतपुर घाट पर हुई. पुलिस के पहुंचते ही खनन माफियाओं ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी.
मलयपुर थाना के पुलिसकर्मियों की सूचना के अनुसार, जब माफिया ने पुलिस को एक्शन में देखा, तो उन्होंने अवैध हथियारों से करीब 9-10 राउंड फायर किए. पुलिस बल ने भी आत्मरक्षा में 5 राउंड फायर किए. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मुठभेड़ के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया और अब यह शांतिपूर्ण है.
पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. जमुई के SDO सतीश सुमन के नेतृत्व में मलयपुर थाना और जिला आसूचना इकाई द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. छापामारी के दौरान मलयपुर के SHO विकाश कुमार, DCP महेश प्रसाद सिंह ने भी अपनी सरकारी पिस्टल से 3 राउंड फायर किए. SI पंकज कुमार, SI धर्मेन्द्र कुमार, ASI प्रेमरंजन राय और मलयपुर थाना का पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद था. पुलिस अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि खनन माफियाओं के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.
Also Read : राज्यभर में महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी नपेंगे, DGP ने मांगी सूची
Also Read : लंदन HC का बड़ा फैसला, ब्रिटेन नहीं भेजेगा संजय भंडारी को भारत…जानें क्यों
Also Read : IND vs NZ : कल ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला, रोहित की चोट पर नया अपडेट
Also Read : CM नीतीश कुमार के 74वें जन्मदिन पर PM मोदी और CM हेमंत सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई