रांची। नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सौबोत गांव के पास सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार से लेवी वसूलने आये उग्रवादियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी को गोली लगी गई। वही दो उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। घटना आज दोपहर करीब 2 बजे की है। पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान 4 से 5 उग्रवादी जंगल का फायदा उठा कर भाग गए। पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है। मौके से हथियार, बाइक समेत कई समान मिले है।
एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार सौबोत गांव के आसपास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान उग्रवादियों द्वारा लेवी की मांग की गई। सड़क निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसी क्रम में आज एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को सूचना मिली कि उग्रवादियों के दस्ता आगजनी करने के उद्देश्य से इलाके में घूम रहा है।जिसके बाद नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की टीम और क्यूआरटी ने कार्रवाई करते हुए जंगल मे सर्च अभियान शुरू की। जिस क्रम में सौबोत गांव से थोडी दूर जंगल मे दोपहर करीब 2 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान अपने साथियों को गोली लगता देख कुछ भाग गए और दो उग्रवादी मौके से पकड़े गए है।