बोकारो : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के साथ ही एक बार फिर झुमरा पहाड़ चर्चा मे आ गया है. बोकारो-रामगढ़ जिला के सीमा पर स्थित जोगेशर थाना अंतर्गत हलवा के पास पुलिस-नक्सली के साथ मुठभेड़ हुई है. बुधवार की सुबह पुलिस के साथ दूसरी बार हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलिंया चली है. जंगल में फिलहाल सर्च अभियान जारी है. इसकी पुष्टि करते हुए बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि मंगलवार की सुबह चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में हुई थी. जबकि, बुधवार को दूसरे थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने जंगल को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है. जल्द पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हांथ लग सकती है.

पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर

झुमरा के आसपास नक्सली दस्ते के आने की सूचना पर अभियान मे लगे सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और बोकारो पुलिस आमने सामने हो गयी. दोनों तरफ से मंगलवार की अहले सुबह जमकर फायरिंग हुई थी. इस मुठभेड के दौरान नक्सल दस्ता घने जंगल मे भाग निकला. उधर नक्सल अभियान से जुड़े पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ कोबरा के जवान भी अपना अभियान जारी रखते हुए नक्सलियों की टोह में लगे हैं. नक्सलियों की संख्या सभी हथियारबंद 14 से 15 लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तिथि की गई घोषित

Share.
Exit mobile version