जमशेदपुर : आजादनगर स्थित केरला पब्लिक स्कूल के पास गत 15 जनवरी को दवाई दुकानदार हाजी खलीलुल हक से पिस्टल दिखाकर स्कूटी और मोबाइल की लूट के मामले का खुलासा हो गया है। इस घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान हयातनगर निवासी मो. रियाज उर्फ रियाज खान, शाहिद अली, बिरसानगर जोन नंबर 6बी निवासी सुरज लोहार, बारीडीह निवासी विकास सिंह उर्फ विकेश, शाहिल जेवियर्स और भुइयाडीह निवासी कुंदन सिंह के रूप में की गई है।

पुलिस ने इनकी निशानदेही में घटना में अपराधियों की ओर से छिनतई की गई स्कूटी के अलग-अलग हिस्से और मोबाइल बरामद किए हैं। दरअसल इस पूरे कांड का खुलासा अपराधियों की ओर से तैयार की गई झूठी कहानी की जांच से हो गया। बीते दिनों बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना डैम के पास रियाज पर फायरिंग का मामला सामने आया था।

मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने रियाज से पूछताछ की। जिसमें रियाज ने पुलिस को बताया कि उस पर हत्या का मामला चल रहा था। गवाहों को फंसाने के लिए उसने खुद से गोली चलाकर अपने आप को घायल किया था। पुलिस को चकमा देने के लिए मनगढंत कहानी बनाई थी। पुलिस को बताया कि पहले उसने उलीडीह थाना क्षेत्र से एक बाइक लूट की। फिर उसी बाइक का इस्तेमाल मानगो आजादनगर में लूट की घटना को अंजाम के लिए किया।

किसी को उस पर शक न हो। इसके लिए खुद को घायल कर अस्पताल में भर्ती हो गया। आरोपी ने बताया कि दवा दुकानदार से छिनतई की गई स्कूटी के अलग-अलग हिस्से को अलग-अलग लोगों को बेच दिया। पुलिस ने स्कूटी का कुछ हिस्सा विकास सिंह उर्फ विकेश, कुंदन सिंह और सूरज लोहार की दुकान से बरामद किया। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

Share.
Exit mobile version