खूंटी: एसपी आवास के पास से एक युवती का शव मिला था. जिसकी हत्या हथौड़े से मारकर करने की आशंका जताई जा रही थी. अब उसी मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे कांड का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई और हत्यारा और कोई नहीं उसका प्रेमी रामेश्वर मुंडा उर्फ राहुल है.
पुलिस के अनुसार मृतक शांति भेंगरा पढ़ाई कर आगे कुछ करना चाहती थी, जबकि प्रेमी राहुल उसके साथ रहना चाहता था. प्रेमी और प्रेमिका के बीच कई महीनों से इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद शांति ने राहुल से बात करना बंद कर दिया. इसी बात से नाराज राहुल ने मौका पाकर शांति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के इरादे से राहुल एक दिन पहले शांति का गांव आकर अपने दोस्त के घर पर ठहरा हुआ था. राहुल को ये बात पता था कि शांति रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलती है. इसी बात को फायदा उठाते हुए सोमवार की सुबह हथौड़ा से वारकर उसकी हत्या कर दी.