चतरा। बालेश्वर भुईया हत्याकांड का राजपुर थाना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में राजू भुईया, रामफल भुईया और पचन भुईया शामिल है। इनके पास से दो देशी बंदूक बरामद किया गया है।
चतरा एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को बताया कि 16 जून को अंधविश्वास में पाहन बालेश्वर भुईया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गांव के ही राजू अपनी सास की मौत का जिम्मेवार पाहन बालेश्वर को मानता था। राजू भुइयां ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बालेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले को लेकर मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने राजू भुइयां को उसके अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।