दुमका : सेंट्रल जेल गेट पर फायरिंग मामलेका पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हथियार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ मेंआरोपियों ने सुनियोजित तरीके और माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था.
क्या है मामला
दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर दो दिसंबर, 2022 को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग किया था. इस घटना के बाद अनुसंधान एवं छापेमारी के लिए एसपी ने एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी टीम द्वारा लगातार अनुसंधान एवं छापेमारी करते हुए विभिन्न अपराध कर्मियों से पूछताछ करते हुए धनबाद जिला तथा दुमका जिला के अपराध कर्मियों पर लगातार छापेमारी की गई. अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में तीन जनवरी, 2023 को छापेमारी कर दुमका में साहिबगंज के गोविंदपुर हाईवे से पूर्व दुमका रेलवे स्टेशन के पास कुरवा डंगाल में चार अपराध कर्मियों को पिस्तौल, गोली और बिना नंबर के कार के साथ गिरफ्तार किया है.
माहौल बिगाड़ने की थी कोशिश
सभी गिरोह के सदस्य दुमका का माहौल बिगाड़ने तथा दुमका को गर्म करने का प्लानिंग करनेकी बात आपस में करते थे. इसी के तहत साजिश करके एवं पूरी योजना के तहत धनबाद के कुछ अपराधकर्मी दुमका आकर अन्य अपराध कर्मियों से मिले. इसी के आधार पर अपराध कर्मियों ने दुमका जेल गेट में फायरिंग किया. यह प्रक्रिया अगस्त माह में ही शुरू की गई थी. इसी के तहत 19 सितंबर, 2022 को बाइक से सुबह चार बजे के करीब दुमका केंद्रीय कारा के पास एक झोला मेंकुछ पत्थर का टुकड़ा तथा धमकी भरा पत्र लिखकर झोला में डालकर दुमका जेल के मुख्य गेट पर फेंका गया तथा पूरी साजिश के तहत उसी दिन वीआईपी आवास के पास एक व्यक्ति को गोली मारा गया, जो रामगढ़ थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी था.