गिरिडीह : फैक्ट्री कर्मी जावेद अंसारी हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरिडीह के पचम्बा थाना पुलिस ने आठ दिनों बाद मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार अपराधियों में तौफीक अंसारी और शाकिब हुसैन शामिल है। जबकि तीसरा अपराधी अमीर रैन अब भी फरार है। फरार अपराधी अमीर रैन शहर के कोल्डीहा का रहने वाला है। महज पचास रुपए के लिए हुए इस हत्याकांड में शामिल तीनो अपराधी बेहद शातिर थे, क्योंकि 13 अगस्त को मृतक जावेद को तीनो अपराधियों ने उस वक्त मारा था। जब जावेद आखाड़ा देख कर घर लौट रहा, और तीनो ने उसे उसके घर से कुछ दूर पहले भंडारीडीह के आजाद नगर के समीप रास्ते में रोकते हुए पचास रुपए की मांग करने लगे। नहीं देने पर तीनो ने जावेद को घसीट कर दुसरे स्थान पर ले गए। और धारदार हथियार से जावेद का गला रेत कर हत्या कर दिया।
जावेद हत्याकांड मामले में पचम्बा थाना पुलिस के लिए राहत की बात यह थीकि यह हत्याकांड हत्या के और दूसरे मामले की तरह ब्लाइंड हत्याकांड नहीं था। क्योंकि घटनास्थल पर एक कम्प्यूटर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज ने अपराधियो तक पुलिस को पहुंचने में काफी सहयोग किया। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद तीनो के मुंबई फरार होने की बात सामने आई। इतना ही नहीं मुंबई में रहते हुए तौफीक और साकिब बार बार अपना लोकेशन भी बदल रहे थे। लिहाजा, पचम्बा थाना प्रभारी को मुंबई में करीब पांच दिनों तक रहना पड़ा। इसके बाद तौफीक और शाकिब को पुलिस दबोच पाई। 13 अगस्त को हुए हत्या के बाद 14अगस्त को जावेद अंसारी की हत्या में शामिल तीनो अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम तक कर दिया था।
इसके बाद पुलिस जांच में जुटी। और आठ दिनों बाद दोनो मुख्य अपराधी को गिरिडीह लेकर लौटी। इधर आठ दिनों बाद मिले सफलता के बाद सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेनू और डीएसपी संजय राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनो गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक और एक मोबाइल भी जब्त किया है। एसपी की मानें तो तौफीक अंसारी पटना के फुलवारी शरीफ थाना का रहने वाला है। फिलहाल यह अपराधी नगर थाना के झगरी में रहता है। जबकि शाकिब शहर के गद्दी मुहल्ला के शबाना रोड का रहने वाला है। पुलिस के अनुशार तौफीक के खिलाफ पटना के फुलवरिशरीफ में एक केस दर्ज है तो नगर थाना में भी इसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस जांच में दूसरा अपराधी शाकिब के खिलाफ भी धनबाद के सुदामडीह के साथ नगर थाना में कई केस दर्ज होने की बात सामने आई है।