रांची: दो महीने पहले हुए चान्हो लूट कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. लूंटकांड में शामिल 7 में से 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मुताबिक चान्हो में फाइनेंस कर्मी से लूट की पूरी प्लानिंग सिलागाईं निवासी हुसैन अंसारी ने की थी. उनके मुताबिक केजीएफएस प्राइवेट लिमिटेड फाइनांस कंपनी का पैसे का कलेक्शन प्रतिदिन चान्हो से होता है. जिसे सरफराज नामक एजेंट कलेक्शन बीजूपाड़ा ले जाता है.
इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी मुख्य आरोपी हुसैन अंसारी को थी. जिसका फायदा उठाते हुए हुसैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एजेंट से लूटपाट करने की योजना बनायी. इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर बीत 15 नवंबर को घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार लुटेरों में दीपक कुमार महतो उर्फ डीके, पंकज कुमार सिंह उर्फ रोहित सिंह, हुसैन अंसारी, मनव्वर राही, धनंजय कुमार साहु शामिल है. इसमें मुख्य आरोपी हुसैन अंसारी चान्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि अन्य चार नरकोपी का है.
पुलिस के मुताबिक केजीएफएस प्राइवेट लिमिटेड नामक फाइनांस कंपनी के एजेंट सरफराज बीते 15 नवंबर को 70 हजार रुपए कलेक्शन कर जमा करने के लिए जा रहा था. बीजूपाड़ा के समीप आरोपियों ने उसे घेर कर पैसे लूटने का प्रयास किया था. विरोध करने पर अपराधियों ने सरफराज को दो गोली मार दी. एक गोली कलाई में और दूसरी बांह को छूते हुए निकल गई. इसके बाद लुटेरे पैसे लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को दबोच लिया.