रांची : वैसे तो रांची पुलिस चेकिंग अभियान चलाती रहती है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस मुखिया एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद चेकिंग का हाल जानने के लिए सड़क पर निकल पड़े. सादे लिबास में हेलमेट लगाकर शहर के कई चौक-चौराहों से गुजरे. कुछ जगहों पर चेकिंग देख संतुष्ट नजर आए तो कुछ जगहों को लेकर नाराज भी दिखे. इस दौरान उन्होंने चार थानेदारों लालपुर, सुखदेवनगर, चुटिया और अरगोड़ा थाना प्रभारी को शोकॉज जारी करते हुए जवाब मांगा है. बता दें कि एसएसपी के मूवमेंट के दौरान उनके बॉडीगार्ड भी सिविल ड्रेस में पूरे घटना क्रम की रिकार्डिंग कर रहे थे. जिसके बारे में ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को भनक भी नहीं लगी.
बता दें कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सुबह के समय साढ़े पांच से साढ़े सात तक वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था. इस दौरान अल्बर्ट चौक, सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक एवं लालपुर चौक पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान की हकीकत जानने के लिए वह अपने बॉडी गार्ड के साथ बाइक पर निकल पड़े. अल्बर्ट एक्का पर जांच का कड़ाई से पालन हो रहा था. जबकि अन्य स्थानों पर जांच में काफी ढिलाई देखने को मिली. अल्बर्ट एक्का चौक पर अच्छी तरह से वाहन चेकिंग का कार्य संपादित कर रही टीम को पुरस्कृत करने का आदेश दिया गया है.
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.