रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के भुइंया टोली में एक दुकान के बाहर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। बुधवार सुबह के समय स्थानीय लोगों ने देखा। मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। जांच में पता चला कि मृतक बिहार के समस्तीपुर जिला का रहने वाला राजेश शाह था। पुलिस ने आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधी के बारे में कोई सुराग मिल सकें।
पत्थर से कूचकर हत्या किया है अपराधियों ने
हत्या की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या की। हालांकि, पुलिस हत्या के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश में है।