गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से दो मोबाइल और चार सिम कार्ड भी बरामद किया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोगों से फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से रिफंड और गैस डिसकनेक्ट करने के नाम पर ठगी करते थे. बता दें कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को प्राप्त सूचना के आधार पर अजय कुमार थाना प्रभारी साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम में पुनीत कुमार गौतम, गजेन्द्र कुमार, दामोदर प्रसाद मेहता और अरूण कुमार के सहयोग से छापेमारी करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम उमेश कुमार मंडल और दीपक कुमार मंडल (है.
कैसे करते थे ठगी
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर पर अपना फर्जी मोबाईल नंबर दर्ज करके ग्राहकों को ठगते थे. जब कोई ग्राहक अपने रिफंड के विषय में संपर्क करता था, तो ये लोग कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर उसे गुमराह करके साइबर ठगी करते थे. इसके अलावा, वे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पर भी अपना फर्जी नंबर दर्ज करके गैस कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने के नाम पर ठगी करते थे.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.