गुमला: गुमला पुलिस ने अवैध नशापान के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं अवैध रूप से गांजा बेच रही हैं, और उनके पास नाबालिक बच्चे भी मौजूद हैं. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. गुमला पुलिस ने गुरुवार को सिसई रोड, गांधीनगर में छापामारी की. पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया और उनके घर से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया. एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि छापामारी के दौरान गांजा अलग-अलग जगहों पर रखा गया था, और पुलिस ने महिलाओं को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.