गिरिडीह : जिला पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल, तीन सीम कार्ड समेत एक स्कॉरपियो कार भी जब्त की है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी गांडेय थाना क्षेत्र से हुई है. इसका खुलासा एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस करके किया है. बता दें कि गिरिडीह जिले में साइबर अपराध की खबरें आम हो गई हैं. आए दिन कोई ना कोई शख्स साइबर अपराधियों का शिकार बनता ही रहता है. ऐसे में पुलिस इन साइबर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.
Also Read: नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर की फायरिंग, 3 दिनों में दूसरा हमला