New Delhi : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात SERIAL KILLER चंद्रकांत झा को गिरफ्तार किया है. उसको हत्या के तीन मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह 2023 में पैरोल मिलने के बाद से फरार था. क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय सेन ने बताया कि SERIAL KILLER चंद्रकांत के पिछले अपराध के पैटर्न को देखते हुए वह समाज के लिए खतरा था, इसलिए उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद 17 जनवरी को उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से SERIAL KILLER चंद्रकांत पकड़ा गया, जहां से वह बिहार भागने की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने बताया कि 2006 और 2007 में दिल्ली सिलसिलेवार हत्याओं से हिल गई थी. SERIAL KILLER चंद्रकांत शवों को फेंकने के बाद पुलिस को अपराध और उस स्थान के बारे में सूचित करता था, जहां उसने फेंका था. इन शवों के साथ उसने एक नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने एजेंसियों को उसे पकड़ने की चुनौती और धमकी दी थी. आरोपी एक क्रूर हत्यारा था, जो यूपी-बिहार से आए युवकों की काम दिलाने में मदद करता था, लेकिन थोड़े से उकसावे के बाद वह बर्बर हो जाता था, जिसके बाद वह हत्या कर के शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर छोड़ देता था.
पुलिस ने आगे बताया कि SERIAL KILLER चंद्रकांत बिहार का निवासी है, जिसने कक्षा आठ तक पढ़ाई की है. 1990 में वह दिल्ली के आजादपुर मंडी के पास रहने लगा और आजीविका चलाने के लिए छोटे-मोटे काम करता था. उसकी पहली शादी ज्यादा दिन नहीं चली थी और दूसरी शादी से पांच बेटियां थी. उसे 7 हत्याओं, आर्म्स एक्ट, घरों में चोरी और चोट पहुंचाने सहित 13 मामलों में गिरफ्तार किया गया था. पैरोल के बाद, वह कई जगहों पर छिपता रहा और अलीपुर में अपने परिवार से मिलने गया था.
Also Read : पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Also Read : अचानक कौए की मौ’त से ग्रामीणों में दहशत, जांच जारी
Also Read : ठंड, कोहरा और धुंध, झारखंड में 4 दिन मौसम रहेगा कूल
Also Read : वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा
Also Read : Rashifal, 19 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल
Also Read : वन विभाग ने 32 कोयला खदानों को किया सील… जानिये कहां
Also Read : JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे : बाबूलाल