Mumbai : बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के मुंबई स्थित घर में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पेंटर बनकर घुसा चोर डायमंड का हार, US डॉलर समेत कैश ले भागा था. मामले में खार पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहती है खार पुलिस
मामले में खार पुलिस स्टेशन ने बताया कि ‘मुंबई पुलिस ने 37 वर्षीय पेंटर समीर अंसारी को अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर से 1 लाख के हीरे का हार, 35 हजार कैश समेत अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पेंटिंग के काम के लिए रखे गए समीर अंसारी ने खुली अलमारी से कीमती सामान चुरा लिये थे. पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है’.
ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 के बीच का है. पूनम अपने बेटे अनमोल के साथ जुहू में रहती हैं, लेकिन कभी-कभी खार स्थित अपने घर में भी रुकती हैं. एक्ट्रेस के घर में पेटिंग का काम हो रहा था. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी अंसारी 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए एक्ट्रेस के घर पर था. इसी दौरान उसने खुली अलमारी का फायदा उठाकर सामान चुरा लिया. आरोपी ने चोरी के कुछ पैसों से पार्टी भी की.
Also Read: ऑस्कर 2025 की दावेदार लिस्ट में शामिल हुई 7 इंडियन फिल्में
Also Read: टल गया बड़ा ट्रेन हादसा, नहीं तो सैकड़ों लोगों की चली जाती जान !
Also Read: सरकारी आदेश मान बंद होता स्कूल, तो शायद आज जिंदा होते बच्चे
Also Read: बिहार शिक्षा विभाग में बड़ा गड़बड़झाला, 121 अधिकारियों का Data गायब
Also Read: पांडेय गिरोह शू’टर म’र्डर केस में निशांत सिंह और निशि पांडेय अरेस्ट
Also Read: पुलिस गिरफ्त से भाग रहा युवक तीसरी मंजिल से कूदा, गई जान
Also Read: चीन भेजा जा रहा था 1680 किलो इंसानी बाल, 3 तस्कर गिरफ्तार