रामगढ़ : अवैध कोयला लदा एक पिक अप वैन को कुजू पुलिस ने सोमवार सुबह पकड़ा है. वहीं वैन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में रखा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. कुजू ओपी प्रभारी विनय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बीस माइल से अवैध स्टीम कोयला लादकर एक सफेद रंग का पिक अप वैन कुजू की ओर जा रहा है. वैन में ब्लू रंग का तिरपाल बंधा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी प्रभारी विनय कुमार अपने अन्य सहयोगियों व पुलिस बल के साथ लोहा गेट डायवर्सन के पास पहुंचे और नाकाबंदी कर दी. उन्होंने सफेद वैन को रूकने का इशारा किया. पुलिस को देख वैन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए पिक अप वैन को पकड़ा और जब्त कर थाने ले आई है.

रांची ले जा रहे थे कोयला

चालक सोहैल अंसारी चंदवा निवासी है, जबकि वैन पर सवार एक अन्य व्यक्ति जिब्राइल अंसारी गौराटांड़,बरकट्टी, थाना कुजू मांडू का रहने वाला है. वैन में लगभग तीन टन स्टीम कोयला लदा है. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर दोनों ने बताया कि बीस माइल से धंधेबाज अजय के माध्यम से कोयले को लादकर रांची ले जाया जा रहा था. पुलिस दोनों को हाजत में रखकर पूछताछ कर रही है.

 

 

Share.
Exit mobile version