रांची: लोकसभा चुनाव से पूर्व अमन साहू गिरोह की कारोबारी से लेवी वसूलने की साजिश को रांची पुलिस ने नाकाम साबित किया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य को पकड़ा है. ओरमांझी इलाका से पुलिस ने कल्लू को पकड़ा है. उक्त जानकारी एसएसपी ने प्रेसवार्ता ने दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी अल्लाउद्दीन अंसारी उर्फ कल्लू रामगढ़ जिला के पतरातू का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और जिंदा गोली जप्त किया है. गिरफ्तारी से पूर्व कल्लू कारोबारी से लेवी वसूलने आया था.
हथियार सप्लाई करते बन गया गिरोह का सक्रिय सदस्य
एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार कल्लू पूर्व में गिरोह में हथियार सप्लाई करता था. धीरे-धीरे गिरोह में अपना विश्वास बनाते हुए लेवी वसूलने की जिम्मेदारी संभालने लगा. फिर गिरोह के सरगना अमन साहू, चंदन साहू और मयंक सिंह के कहने पर कारोबारी से लेवी वसूलने के काम करने लगा. इसी दौरान शनिवार को ओरमांझी इलाके में भारत माला प्रोजेक्ट में काम कर रहे कंपनी से लेवी वसूलने आया था, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना पर पकड़ लिया.
लेवी वसूलने के एवज में सदस्यों को मिलता है 10 हजार
एसएसपी ने कहा कि अमन साहू गिरोह से जुड़े सदस्यों को एक कारोबारी से लेवी वसूलने के एवज में मात्र 10 हजार मिलता है. 10 हजार की खातिर नौजवान अपनी ज़िन्दगी को जेल में खराब कर रहे है. उन्होंने वैसे नौजवानों से अपील की है कि 10 से 15 हजार की खातिर अपनी ज़िंदगी को बर्बाद न करें. पढ़ाई कर नौकरी कर सुख चैन की ज़िंदगी व्यतीत करें.
ये भी पढ़ें: वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाया युवक, 11 लाख 45 हजार रुपए कैश बरामद
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.