गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस को गौ तस्करों के खिलाफ कामयाबी मिली हैं. ताराटांड थाना की पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया हैं. साथ ही ट्रक चालक संटु कुमार उर्फ कैलाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. इस दौरान पुलिस ने ट्रक से 24 गाय और 8 बैल को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया हैं. इस मामले में ताराटांड थाना में गौ तस्कर, ट्रक चालक और गाड़ी मालिक के खिालाफ प्राथमिकी दर्ज करायीं गयी हैं.
बिहार से पशुओं को लोडकर कोलकाता जा रही थी ट्रक
पुलिस के अनुसार एएसआई सुनील टोप्पो रात्रि गश्ती पर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. धनबाद मुख्य सड़क के समीप पहुंचने पर सूचना मिली कि बिहार से पशुओं से भरा ट्रक कोलकाता वधशाला जा रही हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरु की. इस दौरान अहले सुबह ट्रक ताराटांड की ओर से आते दिखा. पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रक को रोक कर जांच की तो गाड़ी पशुओं से भरा हुआ था. इसके बाद संबंधित पशुओं का कागजात मांगने पर कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए पशुओं को जब्त किया हैं.
इसे भी पढ़ें: सज गया जिउतिया बाजार, खरीदारी करने में जुटीं महिलाएं