जमशेदपुर: वन्य जीव हत्या और अंगों की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पांच तस्करों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है. वन्य जीवों की हत्या कर उनके अंगों को लाखों–करोड़ों रुपये में बेचा जाता है, जो इस तस्करी का मुख्य उद्देश्य है.
जिला वन पदाधिकारी सबा आलम अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से तेंदुए की खाल, कछुए की हड्डी, बाघ की खाल, साहिल का कांटा और हिरण के सींग बरामद किए गए हैं. इस मामले में कुल आठ तस्कर शामिल थे, जिनमें से पांच को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और आज तीन अन्य तस्कर, विजय जाधव, जाकिर हुसैन और दिनेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी पलामू जिले के रहने वाले हैं.
वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि इन तस्करों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया था और इसके बाद बड़ी कार्रवाई की गई. तस्करी के इस मामले में वन विभाग की यह कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है.