साहिबगंज : जिले के एसपी नौशाद आलम ने शनिवार देर रात सदर प्रखंड के कारगिल दियारा का दौरा किया. यहां प्राथमिक विद्यालय के ऊपरी तल्ले पर चल रहे पिकेट का जायजा लिया. स्थानीय लोगों के साथ घंटों बातचीत कर पूरे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि अब दियारा इलाके में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, उन्हें मेरा साफ संदेश है कि वे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर समाज का विकास करें.
इसे भी पढ़ें : कार सेंटर के संचालक को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
एसपी ने बताया कि पिकेट को विद्यालय से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. उक्त विद्यालय में ग्रामीणों के लिए सामुदायिक शौचालय बनाया जाएगा. वहीं, पिकेट में ड्यूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए भी शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. एसपी ने बताया कि पिकेट को वायरलेस व ड्रोन की सुविधा भी दी जाएगी. पुलिस ड्रोन से दियारा व गंगा के तराई इलाकों की निगरानी करेगी. एसपी ने बताया कि कारगिल दियारा साहिबगंज जिले के अंतिम छोर पर बसा है. लालबथानी के बाद वहां जाने के लिए रास्ता नहीं है. इसके लिए वहां पुलिया निर्माण का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजेंगे. इस दौरान एसपी ने बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया. ग्रामीणों द्वारा पकाए गए लिट्टी-चोखा का आनंद लिया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : JWACT 2023: भारत ने मलेशिया को 5-0 से किया क्लीन स्वीप
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.