Ranchi : राजधानी के सदर अस्पताल से एक नवजात बच्चे के चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना बीते शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जबकि पुलिस के समक्ष मंगलवार की सुबह मामला आया. सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार मामले की तफ्तीश में जुट में गए है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रहे है.
पांच दिन पूर्व नवजात का हुआ था आगमन
पिठोरिया निवासी उमेश बेदिया की नवजात बेटी का जन्म पांच दिन पूर्व ही हुआ है. सभी अस्पताल में हंसी खुशी बच्चे के साथ समय व्यतीत कर रहे थे. सोमवार की रात बच्चा रोने लगा, तो रिश्तेदार घुमाने के बहाने अस्पताल से बाहर आ गए. इसके बाद एक महिला के साथ बातचीत करने लगे. इसी बीच महिला मौका देख बच्चे को लेकर फरार हो गयी. बच्ची के गायब होने के बाद उसके मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर गायब बच्ची के पिता उमेश बेदिया ने लोअर बाजार थाने में लिखित आवेदन दिया है.
Also Read : झारखंड में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी
Also Read : सिपाही से अवैध संबंध ने लील ली क्षितिज की जान, बच्चे ने देख लिया था एक साथ
Also Read : SP ने 11 पुलिस अधिकारियों का रोका वेतन… जानें क्यों
Also Read : Elon Musk ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पावरफुल AI… जानें डिटेल्स
Also Read : केरल कैडर के IAS ज्ञानेश कुमार होंगे भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त