Bihar : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्करों की कोशिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बक्सर जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु का है, जहां डाक पार्सल वैन के जरिए शराब की तस्करी की जा रही थी. हालांकि, पुलिस की सख्ती के चलते तस्करों के ये नए तरीके विफल हो गए हैं.
उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी-बिहार सीमा पर स्कैनर की मदद से इस तस्करी का पर्दाफाश किया. स्कैनर से जांच के दौरान डाक पार्सल वैन से भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की गईं. यह शराब हरियाणा से आरा ले जाई जा रही थी और वैन यूपी के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रही थी. जांच में सामने आया कि शराब की पेटियां कबाड़ के ढेर के नीचे छिपाई गई थीं.
पुलिस ने वाहन चालक मंजीत सिंह (पिता जयवीर सिंह), हरियाणा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. पुलिस ने वैन से कुल 147 पेटी विदेशी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा 1,323 लीटर है.
उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि शराब की तस्करी को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
बक्सर पुलिस और उत्पाद विभाग ने हाल के दिनों में शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए उनकी नई-नई तस्करी तकनीकों का भंडाफोड़ किया है. तस्कर अब सब्जियों की गाड़ियों और डाक पार्सल वैन के जरिए शराब की खेप बिहार पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उनकी ये योजनाएं बार-बार नाकाम हो रही हैं.
Also Read : 13 साल की बेटी को महाकुंभ में किया दान.. जानें क्यूं
Also Read : पिता का चाचा-चाची से हुआ था झगड़ा, सुबह 5 साल के बेटे की मिल गई बॉडी