JoharLive Team
दरभंगा : जिले के लहेरियासराय थाना से पुलिस की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। एक एएसआई ने वकील को पीटकर घायल कर दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एसएसपी बाबू राम ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। बाकरगंज दारुभट्टी चौक के निकट 2 अगस्त की रात भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में शातिर अपराधी की ओर से पिस्टल देकर फंसाने के मामले में पीड़ित के चाचा ने एएसआई (जमादार) अनिल कुमार के खिलाफ दरभंगा व्यवहार न्यायालय में वाद दायर किया है। इसमें दरभंगा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मो. मनौव्वर ने एएसआई अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वे अपने भतीजा से डीएमसीएच में मेडिकल जांच के दौरान मिलने गए तो उनके साथ एएसआई ने दुव्र्यवहार किया और पिटाई की। वे बार-बार अपने को अधिवक्ता होने का परिचय देते रहे लेकिन एएसआई अनिल कुमार अनसुना करते हुए चेहरे पर थप्पड़ मारते रहे। अधिवक्ता इस मामले से आहत होकर वरीय पदाधिकारियों से भी फरियाद की। उन्होंने दरभंगा व्यवहार न्यायालय में एएसआई अनिल कुमार के खिलाफ सी आर 1188/2019 दायर किया है।