गुमला: अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को गुमला पुलिस ने धर दबोचा. इनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन जिंदा गोली बरामद हुआ है. पूरे मामले की जानकारी गुरुवार की शाम एसडीपीओ गुमला मनीष चंद्र लाल ने अपने कार्यालय में आहूत प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिसई प्रखंड के छारदा नगर डहर टोली निवासी बलजीत उरांव और सुदीप उरांव एक लोडेड पिस्तौल के साथ बलजीत उरांव के घर के पास अपराध की योजना बना रहे हैं. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सिसई आदित्य चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा दोनों को घेराबंदी कर धर दबोचा गया. तलाशी के क्रम में बलजीत उरांव के कमर से एक पिस्टल, एक जिंदा गली और सुदीप उरांव के दाहिने पॉकेट से दो जिंदा गोली जब्त किया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि भावेश कुमार, हवलदार निमन उरांव, आरक्षी सुबोध गोप, आरक्षी नगीना यादव सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में फंसे मजदूरों के परिजनों ने लगाई गुहार, बच्चों को मंगा दो सरकार