चतरा : पुलिस की ओर से अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्रतापपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए टंडवा टोला असनाही गांव में अवैध रुप से संचालित हो रही एक देशी शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। करीब 50 लीटर शराब नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही जावा महुआ सहित भारी मात्रा में शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामग्री को भी नष्ट किया गया। पुलिस को जानकारी मिली की चतरा में तैयार होने वाले शराब की सप्लाई बिहार तक हो गई है।

लिहाजा थाना क्षेत्र के अंलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।अवैध शराब भठ्टी के संचालन तथा शराब निर्माण एवं बेचने के आरोप में टंडवा गांव निवासी संजय यादव,मिथलेश यादव,अखिलेश यादव तथा एक अज्ञात पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को देखकर यह आरोपी मौके से फरार हो गए। शराब की सप्लाई के काम में इस्तेमाल हो रही बाइक जब्त की गई है। अभियान का नेतृत्व प्रभारी थाना प्रभारी कमल यादव ने किया। इसके अलावा अभियान में ASI रंजय सिंह तथा पुलिस जवान शामिल रहे।

प्रतापपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर मंगलवार शराब बनाने और इसकी सप्लाई का काम करने के आरोप में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बिहार के कोठी थाना क्षेत्र के रियासतडीह गांव निवासी प्रवेश यादव पिता विपत यादव एवं तेलवार टोला मोहनडीह निवासी राजेश पासवान के रूप में हुई है। प्रभारी थाना प्रभारी कमल यादव ने बताया कि थाना कांड संख्या 142/20 में प्रवेश यादव एवं 212/21 में राजेश पासवान के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। दोनों झारखंड के सीमावर्ती इलाके में अवैध शराब भटि्ठयों का निर्माण कर शराब बनाते थे। बिहार में इसकी बिक्री करते थे।मामला दर्ज होने के बाद प्रवेश और राजेश फरार चल रहे थे। आखिरकार पकड़े गए।

Share.
Exit mobile version