खूंटी : जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में पुल निर्माण स्थल पर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़े दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को जिले के सांडीगांव जंगल से की गई।
इसकी जानकारी खूंटी एसपी ने दी। उन्होंने कहा कि पीएलएफआई एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राडूंग बोदरा अपने दस्ता सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सांडीगांव के जंगल में इकट्ठा हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल का गठन अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रमेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया।
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा
छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सांडीगांव के जंगल में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान वॉकी टॉकी से बातचीत करने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद छापामारी दल ने देखा कि जंगल में कुछ लोग इकट्ठा हुए हैं, जो पुलिस को देखते ही भागने लग। उसके बाद छापेमारी दल ने दौड़ाकर दो अपराधियों को पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियों का नाम बीर सिंह पुर्ति और जार्ज सांडी पुर्ति है।
जिंदा कारतूस सहित कई सामान बरामद
पुलिस ने जब दोनों अपराधियों की तलाशी ली तो उनके पास से जिंदा कारतूस, देसी रिवाल्वर, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, वॉकी टॉकी हैंडसेट, मोबाइल, सीम एवं दैनिक उपयोग में लाए जाने वाला सामान बरामद किया गया।
लेवी नहीं देने पर पुल निर्माण स्थल पर किया था तोड़फोड़
गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि 25 जुलाई को सुरूंदा गांव में चल रहे पुल निर्माण कार्य के ठेकेदार को एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राडूंग बोदरा के द्वारा फोन कर लेवी की मांग की गई थी। परंतु ठेकेदार ने लेवी देने से मना कर दिया। जिसके बाद निर्माण कार्य स्थल पर जाकर लेबर से मारपीट और जेसीबी, मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ किया।
टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रमेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टूडू, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार, मुरहू थाना के पु. अ. नि. दिगंबर पांडे, लक्ष्मण चौधरी, विक्की ठाकुर और सशस्त्र बल शामिल थे।
मुरहू थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम
बता दें कि खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पीएलएफआई के उग्रवादियों ने पुल का निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। वहां मौजूद एक जेसीबी, एक बाइक और एक स्कूटी में जमकर तोड़-फोड़ भी की थी। इस दौरान सुरूंदा और मारंगटोली पथ पर निर्माणाधीन पुल के पास उग्रवादियों ने लेवी के लिए जमकर उत्पात मचाया था।