सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्वचालित पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान जमशेदपुर के कदमा के उलियान निवासी भानू मांझी उर्फ जितेन मांझी तथा कदमा निवासी कुणाल राज प्रसाद के रूप में की गई है। भानू पर फायरिंग और हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से बाइक और मोबाइल जब्त किया है। मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
चांडिल SDPO संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि हासाडूंगरी में चेकिंग के दौरान सोमवार की रात दोंनो बाइक के साथ पकड़े गए। जांच के क्रम में भानू के पास से हथियार जब्त किया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों किसी घटना को अंजाम देने के हथियार के साथ जा रहे थे। भानु मांझी पर कदमा थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के 9 और बोकारो जिले के माराफारी थाना में 1 मामला दर्ज है। अपराधी भानु मांझी 10 दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है