साहिबगंज : जिले की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की 7 बाइक भी बरामद की गई है. दरअसल, राधानगर थाना की पुलिस ने गश्त के दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर जा रहे व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया की बाइक चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और आरोपी को थाने लेकर जाकर विस्तार से पूछताछ की.
थाना क्षेत्र के मुस्तफा हाजी टोला पूर्वी प्राणपुर निवासी मुल्लहाक शेख का पुत्र हबील शेख ने पुलिस को थाने में बताया कि वह बाइक चोर गिरोह का सदस्य है. साहिबगंज में बाइक की चोरी कर उसे पश्चिम बंगाल में खपाया जाता है. इस काम में उसके साथ धरनी मास्टर टोला निवासी सूरज मंडल के पुत्र कृष्णा मंडल भी शामिल है.
अलग -अलग स्थानों से 7 बाइक बरामद
उसके पास चोरी की तीन बाइक भी पड़ी हुई है. साथ ही उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके खुद के घर पर भी चोरी की अन्य तीन बाइक पड़ी हुई है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर कृष्णा मंडल को गिरफ्तार किया और उसके घर से चोरी की तीन बाइक भी जब्त की गई है. वहीं, हबील शेख के घर पर भी छापेमारी कर तीन बाइक बरामद की गई है.