रामगढ़ः रामगढ़ पुलिस ने अशोक पांडेय हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास कुमार पांडेय उर्फ विक्की पांडेय और प्रशांत चंद्र पोद्दार हैं. इन दोनों के पास से पुलिस को देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने रेकी का काम किया था.

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को पतरातु थाना क्षेत्र में अशोक पांडेय की हत्या कर दी गई थी. यह घटना गिरोह में आपसी विवाद की वजह से हुई. एसपी ने बताया कि घटना के तत्काल बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया. इस टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि अशोक पांडेय की हत्या गिरोह के सरगाना पलामू जेल में बंद विकास तिवारी ने करवाया है और घटना को अंजाम गोविंद राय और विकास साव ने दिया है. इसके साथ ही रेकी का काम पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य विकास कुमार पांडेय उर्फ विक्की पांडेय और प्रशांत चंद्र पोद्दार ने किया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. इन दोनों ने पूछताछ में कई सहयोगियों का नाम बताया है. पूछताछ में पता चला है कि अशोक पांडेय पर गिरोह के नाम से वसूली करने का आरोप था और गिरोह के नाम पर जमीन कारोबार भी करने लगा था. लेकिन गिरोह को पैसा नहीं दे रहा था. इससे नाराज होकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

Share.
Exit mobile version