रांची : झारखंड में सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग तेज हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के 23वें स्थापना दिवस पर झारखंड दौरे पर है. पीएम के आगमन से पूर्व आदिवासी कार्यकर्ताओं ने 15 नवंबर को सरना धर्म कोड लागू न होने पर आत्मदाह करने की धमकी दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस ने अलग-अलग जगहों से सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लोगों में चंद मोहन मार्डी, पृथ्वी मुर्मू्, विक्रम हेंब्रम और कान्हूराम टुडू शामिल है. पूरे मामले में आदिवासी सेंगेल अभियान के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि हम अपनी मांग को लेकर 15 नवंबर की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपवास पर रहेंगे.

सोमवार की रात पुलिस ने सभी को पकड़ा अलग-अलग जगहों से

आदिवासी सेंगेल अभियान के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि पुलिस ने सोमवार की रात सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है. चंद्रमोहन मार्डी को बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार, पृथ्वी मुर्मू और विक्रम हेंब्रम को बागबेड़ा थाना और कान्हूराम टुडू को गम्हरिया थाना की पुलिस ने पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें: रांची डीपीएम के कार्यकाल की होगी जांच, महिला कर्मियों ने लगाए हैं गंभीर आरोप

 

Share.
Exit mobile version