रांचीः हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीनियर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची के जगन्नाथपुर इलाके से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 110 विभिन्न बोर के कारतूस और कुछ हथियार भी बरामद किए हैं.
गिरफ्तार हथियार तस्करों से रांची पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार रांची पुलिस की रेड मंगलवार देर रात तक की जा रही थी.