चतरा : अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित गिद्धौर व पत्थलगड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।
दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल जब्त। सलेमपुर नावाडीह मुख्य पथ स्थित तेतरिया आहर से हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार। बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए थे तीनों अपराधी। एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।