Jamaui (Bihar) : जमुई में सात फरवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 10 घंटे के अंदर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव की है.
जमुई जिले के खैरा थानान्तर्गत घटित हत्याकांड के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए #BiharPolice ने 10 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
02 कट्टा, 03 मोबाइल, 01 मोटर साइकिल एवं अन्य सामान बरामद (1/2)
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/QulJz9XdL7— Bihar Police (@bihar_police) February 9, 2025
जमुई SP मदन आनंद ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया था. जमुई सदर SDPO सतीश सुमन की अगुवाई में SIT ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया और घटना के कुछ घंटों बाद ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजन कुमार उर्फ बब्बू सिंह, रौशन कुमार, और बलराम सिंह उर्फ टार्जन के रूप में हुई है. इन्हें गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस छापेमारी में दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में दो का पूर्व में लूट और हत्या के प्रयास के मामले में आपराधिक इतिहास भी दर्ज है. जमुई SP मदन आनंद ने कहा कि पुलिस इस हत्या मामले में स्पीडी ट्रायल करवाकर सभी अपराधियों को सजा दिलवाएगी. इस छापेमारी अभियान में जमुई सदर SDPO सतीश सुमन, खैरा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, DIU टीम और अन्य सुरक्षा बल भी मौजूद थे. गिरफ्तारी के बाद मृतक के परिवारजनों ने राहत की सांस ली है.
Also Read : Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 31 नक्सली ढेर
Also Read : बाबा के आशीर्वाद से सब कुछ सही रहेगा, जानें कुमार विश्वास ने ऐसा क्यों कहा