रांची : सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री के समर्थन में आत्मदाह की चेतावनी देने वाला युवक गढ़वा से रांची पहुंचा. जिसे पुलिस के जवानों ने हिरासत में लेते हुए अरगोड़ा थाना को सौंप दिया है. बता दें कि युवक ने पहले ही ईडी के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि यदि मुख्यमंत्री को किसी ने छुआ भी तो वह आत्मदाह कर लेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से आक्रोशित जेएमएम कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों से राजधानी रांची पहुंचे हैं. विरोध प्रदर्शन और रैलियों के माध्यम से कई संगठन हेमंत के समर्थन में खड़े हुए हैं. वे ईडी को केंद्र द्वारा प्रभावित बता रहे हैं और केंद्र सरकार पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं. राजभवन से लेकर सूचना भवन होते हुए सीएम आवास तक वे कतार में खड़े हैं. उनके हाथों में तख्तियां हैं, जिनपर ईडी और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लिखे हुए हैं. वे नारा लगा रहे हैं ‘जब-जब मोदी डरता है, ईडी-ईडी करता है’
इसे भी पढ़ें: सीएम आवास के गेट पर भारी संख्या में सीआरपीएफ जवान तैनात, टुकड़ियों में पहुंच रहे जवान