धनबाद। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय वन) अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने गोबिंदपुर इलाके में सक्रिय प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के सात कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पस से हजारों की संख्या में लॉटरी टिकट बरामद हुआ है।
जीटी रोड पर बरवाअड्डा, गोबिंदपुर से लेकर निरसा तक लॉटरी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी था। बाजार, हाट, सार्वजनिक स्थानों पर आरोपित प्रतिबंधित टिकट बेच रहे थे। दैनिक मजदूर, ग्रामीण, खोमचा वाले इनके शिकार होते थे।
पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे ने बताया कि लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार महताब आलम से जानकारी मिली कि निरसा का अजीत साव उसे लॉटरी टिकट देता है। छापेमारी दल ने विनोद, सहाबुद्दीन, मृदुल बिष्टु, रमेश बाउरी, साबिर साह और अमित दस को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7869 और 136 सेट लॉटरी टिकट जब्त किया गया है।