रांची। थाना हाजत से फरार होने वाला पीएलएफआई उग्रवादी राजू गोप समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने रातू थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उनको गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक रांची पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

तुपुदाना के ओपी क्षेत्र स्थित हजाम गांव के पास जंगल में पोस्टर चिपकाकर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस द्वारा राजू गोप की गिरफ्तारी 18 जुलाई 2020 को की गई थी। तब स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया था। तब हंगामे के बीच पुलिस राजू का मेडिकल व कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले गई थी। कोर्ट में प्रस्तुत भी किया गया था। सीठीयो टीओपी में हाजत नहीं होने के कारण उसे एक कमरे में रखा गया था। सुरक्षा के लिए तीन जवान तैनात किए गए थे। मगर जवानों के सो जाने के बाद राजू कमरे का दरवाजा खोलकर फरार हो गया था।

Share.
Exit mobile version