जामताड़ा : पुलिस की ओर से की गई छापेमारी में 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल व 13 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक निर्देश पर जामताड़ा साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना अंतर्गत बारादहा गांव में छापेमारी की।
इसमें असरफ अंसारी उम्र 21 वर्ष, पिता असगर असारी, सहाबुद्दीन अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पिता करीम अंसारी,सुलतान उर्फ सुलतान अंसारी, उम्र 40 वर्ष, पिता सफीक अंसारी तथा सहबाज अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता अबुल हसन को गिरफ़्तार किया गया है। शनिवार की रात यह छापेमारी की गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सद्दाम अंसारी, पिता लतीफ अंसारी तथा अरबाज अंसारी, पिता अबुल हसन फरार होने में सफल रहे। इन सभी आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कभी वह बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। कभी आधार व पैनकार्ड बनाने अथवा अपडेट कराने का हवाला देकर लोगों की निजी जानकारियां हासिल कर लेते हैं। पुलिस की ओर से बताया गया कि साइबर अपराध से जुड़े गई अलग-अलग गिरोह इलाके में सक्रिय हैं। पुख्ता सूचना के आधार पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।