कटिहार: कटिहार पुलिस ने धनतेरस से पहले लगभग 70 लाख रुपये मूल्य की 67 किलोग्राम चांदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि कटिहार बोर्डिंग होटल में चांदी के अवैध कारोबारी मौजूद हैं. इस पर एसडीपीओ अभिजीत सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई और होटल पर छापेमारी की गई. छापेमारी में शानू विश्वास, गौतम विश्वास, विजय विश्वास, और अजीत घोष को चांदी के जेवरात के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास चांदी के वैध कागजात नहीं थे, जिससे स्पष्ट होता है कि यह चांदी अवैध तरीके से लाई गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने चार-पांच वर्षों से अवैध कारोबार में संलिप्त रहने की बात स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया, “यह चांदी स्थानीय खुदरा व्यापारियों को बेचने की योजना के तहत लाई गई थी. हम इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं और नादिया जाकर वहां की स्थिति का अध्ययन करेंगे.”