धनबाद : पुलिस ने अमन सिंह गैंग के पांच सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले कई दिनों से व्यवसायियों को फोन कर धमकी दी जा रही थी. इलाके में कई व्यवसायियों पर रंगदारी मांगे जाने के मामले में पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, चार बाइक बरामद किये हैं. आरोपियों में आशीष गुप्ता, अजय कुमार सिंह, नरवाल शर्मा, राहुल गुप्ता और मुकेश राय शामिल हैं.