पलामू : पुलिस ने एक महिला माओवादी को गिरफ्तार किया है।छत्तरपुर थाना को जानकारी मिली थी कि लावादाग गांव की रहने वाली महिला माओवादी बसंती देवी अपने पिता माओवादी नारायण यादव के साथ मिलकर व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी वसूली का काम कर रही है। यह पैसा नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाता है। इस काम के लिए पति-पत्नी दोनों ग्राहक सेवा केंद्र पर आए हुए हैं। सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम करीब छह बजे पुलिस की टीम ने छापेमारी की।
इसमें महिला माओवादी लेवी के पैसे के साथ गिरफ्तार कर ली गई। पति फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार महतो के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। इसमें महिला माओवादी के पास से मोबाइल, खाता नंबर और अन्य कागजात बरामद हुए। महिला के पास से लेवी के रूप में वसूले गए 10 हजार रुपये मिले। इस संबंध में पति-पत्नी के खिलाफ छत्तरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी दल में हवलदार मनू प्रसाद यादव,महिला हवलदार संगीता तिर्की,आरक्षी महेन्द्र भारती, राजीव पासवान,अख्तर अंसारी, उमर हुसैन,राकेश कुमार, अविनाश कुमार,धीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।